Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsप्रवेश वर्मा का दावा: 'दिल्ली के जाट बीजेपी के साथ, AAP सरकार...

प्रवेश वर्मा का दावा: ‘दिल्ली के जाट बीजेपी के साथ, AAP सरकार ने तोड़ी झुग्गियां’

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर झूठ बोलने और झुग्गियां तोड़ने का आरोप लगाया। साथ ही, जाट आरक्षण और गरीबों के घर न मिलने पर केजरीवाल सरकार को घेरा।

दिल्ली चुनाव 2025: प्रवेश वर्मा का अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर प्रचार अभियान तेज हो चुका है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जाट आरक्षण, झुग्गी-झोपड़ी तोड़ने और गरीबों के हक छीनने के मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया।

‘जाट समुदाय बीजेपी के साथ है’

प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि दिल्ली के जाट नेता और समुदाय बीजेपी के समर्थन में हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली का विकास केवल बीजेपी ही कर सकती है। जाट आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकार को सदन से कानून पास कर केंद्र को भेजना होता है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कभी नहीं किया। केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते हैं।”

‘दिल्ली वालों का खून चूस रही है AAP सरकार’

बीजेपी नेता ने अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के गरीबों का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा, “दिल्ली के गरीबों ने अपने घर के लिए पैसे जमा किए थे, लेकिन उन्हें घर नहीं मिला। कांग्रेस के समय कुछ घर बनाए गए, लेकिन ‘आप’ के शासन में गरीबों को उनके घरों से वंचित रखा गया।”

झुग्गी बस्तियों पर आरोप

प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि पिछले दो सालों में दिल्ली सरकार ने 60 झुग्गियां तोड़ी हैं। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी बस्तियों के लिए 11 सालों में कुछ भी नहीं किया। उन्होंने गरीबों के घर तोड़े, लेकिन अपने लिए आलीशान शीशमहल बना लिया।”

गरीबों के साथ अन्याय का आरोप

बीजेपी नेता ने उदाहरण देते हुए कहा कि अफजलुद्दीन नामक व्यक्ति ने 13 साल पहले 68,000 रुपये जमा किए थे, लेकिन आज तक उन्हें मकान नहीं मिला। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या गरीबों को उनका हक मिलेगा या केजरीवाल सिर्फ झूठे वादे करते रहेंगे?”

दिल्ली चुनाव का शेड्यूल

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी हमलों ने इस बार के चुनाव को बेहद रोमांचक बना दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments