सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हुआ। दमदार डायलॉग और एक्शन से भरपूर यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी। रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
सलमान खान की ‘सिकंदर’ का टीजर आउट, धमाकेदार एक्शन और डायलॉग्स का तड़का
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो गया है। यह टीजर सलमान के स्वैग, एक्शन और दमदार डायलॉग्स का परफेक्ट मिश्रण है, जिसे देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ना लाज़मी है।
टीजर की खास बातें
करीब 2 मिनट से भी कम के इस टीजर में सलमान खान गन्स से भरे एक कमरे में दिखाई देते हैं। उनका डायलॉग ”सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं। सिर्फ मेरे मुड़ने की देर है” सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस छोटे से वीडियो में सलमान के दुश्मनों को खोपड़ियां उड़ाते हुए दिखाया गया है, जो फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन की झलक देता है।
टीजर रिलीज का रिशेड्यूल
सलमान खान के जन्मदिन पर 27 दिसंबर को टीजर रिलीज होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे टालकर 28 दिसंबर शाम 4:05 बजे रिलीज किया गया। मेकर्स ने पोस्ट में लिखा था,
“पूरा राष्ट्र इस समय एकजुट है। हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं। टीजर इंतजार करने लायक होगा।”
‘सिकंदर’ की स्टारकास्ट
फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी, जो पुष्पा 2 में श्रीवल्ली के किरदार से फेमस हुई थीं। इसके अलावा,
- सुनील शेट्टी
- सत्यराज
- शरमन जोशी
- काजल अग्रवाल
भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
डायरेक्शन और प्रोडक्शन
फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जो ‘गजनी’ और ‘अकीरा’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है, जिनके साथ सलमान खान ने पिछली बार ‘किक’ में काम किया था।
कब रिलीज होगी ‘सिकंदर’?
‘सिकंदर’ साल 2025 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म को सलमान खान के करियर की एक और ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है।