झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध खनन मामले में समन जारी कर 3 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है| प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय हेमंत सोरेन को गुरुवार को सुबह 11 बजे रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने लिए कहा गया है| इससे पहले अधिकारीयों ने हेमंत सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और दो अन्य लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था| एजेंसी ने कहा कि इन लोगों से पूछताछ से राज्य में अवैध खनन से संबंधित अपराधों से मिले धन का लेन-देन किया माध्यम से किया गया वह पता कर लिया गया है| गौरतबल है कि ईडी ने रांची की एक विशेष आदालत में अवैध खनन मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के बाद कहा था कि धनशोधन मामले की जांच से खुलासा हुआ कि पंकज मिश्रा, जिसे मुख्यमंत्री और बरहैट के विधायक का प्रतिनिधि होने के नाते राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है| जांच एजेंसी ने कहा कि पंकज मिश्रा साहिबगंज में विभिन्न खनन स्थलों पर स्टोन चिप्स और बोल्डर के खनन के साथ-साथ विभिन्न क्रशर के संचालन से जुड़े मामलों में अच्छा-खासा नियंत्रण रखता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ईडी ने 47 तलाशी अभियान चलाए गए। इनमें 5.34 करोड़ रुपये की नकदी, 13.32 करोड़ रुपये बैंक जमा राशि, 30 करोड़ रुपये मूल्य की नाव, पांच स्टोन क्रशर और दो ट्रक जब्त किए गए हैं। तलाशी के दौरान एजेंसी को दो एके-47 राइफल भी बरामद की गई हैं, जिन्हें बाद में झारखंड पुलिस ने अपना बताया था। झामुमो नेता बोले- ईडी अपना काम करेगा और हमारे साथ अन्याय होगा तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे|
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का समन
RELATED ARTICLES