चर्चित IRS अधिकारी समीर वानखेड़े की राजनीति में एंट्री, शिवसेना से लड़ेंगे चुनाव
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के चर्चित आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, समीर शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं और मुंबई की धारावी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है।
समीर वानखेड़े को राजनीति में प्रवेश करने से पहले भारतीय राजस्व सेवा (IRS) से इस्तीफा देना होगा। उनके इस्तीफे को केंद्र सरकार के गृह विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद ही उनका राजनीतिक करियर शुरू हो सकेगा।
कौन हैं समीर वानखेड़े?
समीर वानखेड़े 2008 बैच के IRS अधिकारी हैं और उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर के रूप में 2021 तक कार्य किया। वानखेड़े ने अपने करियर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और एयर इंटेलिजेंस यूनिट जैसे महत्वपूर्ण विभागों में भी काम किया है।
उनका करियर ड्रग्स तस्करी और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच समर्पण के लिए जाना जाता है। अपने कार्यकाल में, वानखेड़े ने 17,000 किलोग्राम नशीले पदार्थ और 165 किलोग्राम सोने की जब्ती में भूमिका निभाई है।
चर्चित मामले
समीर वानखेड़े ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों को हैंडल किया है, जिनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद गिरोह का ड्रग्स नेक्सस तोड़ना, इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस और आर्यन खान का ड्रग्स केस प्रमुख हैं।
धारावी सीट से चुनाव
मुंबई की धारावी विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस की विधायक वर्षा गायकवाड़ हैं। कहा जा रहा है कि वह अपनी बहन को कांग्रेस उम्मीदवार बनाना चाहती हैं, जबकि अब इसी सीट से समीर वानखेड़े की चुनाव लड़ने की भी चर्चा है।