Bahraich Violence: ‘सपा और कांग्रेस का हाथ’, बहराइच हिंसा पर बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर का बड़ा दावा
Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा से राज्य में तनाव का माहौल है। इस हिंसा में पत्थरबाजी, फायरिंग, और आगजनी की घटनाएं सामने आईं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। आरोप है कि रामगोपाल मिश्रा की पिटाई के बाद उन्हें गोली मार दी गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं।
बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर का विपक्ष पर हमला
इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। लेकिन बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसका कड़ा जवाब देते हुए विपक्ष को ही जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, “बहराइच की घटना के पीछे सपा और कांग्रेस का हाथ है। ये पार्टियां देश में शांति नहीं चाहतीं।”
पुलिस अधीक्षक का बयान
बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में तनाव उस वक्त बढ़ा जब दुर्गा विसर्जन का जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था। इस दौरान दूसरे समुदाय के व्यक्ति रामगोपाल मिश्रा पर हमला हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हिंसा की कड़ी निंदा की और कहा कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने प्रशासन को समय पर प्रतिमा विसर्जन सुनिश्चित करने और धार्मिक संगठनों से संवाद कायम रखने के निर्देश दिए हैं।