पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अब टीम इंडिया के सामने नीदरलैंड की चुनौती है। भारतीय टीम कल सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच होगा। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत को जीत की बधाई तो दी, लेकिन साथ ही टीम इंडिया को सावधान भी किया है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर चार विकेट से हराया। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बुरी तरह फेल हुए और दोनों महज 4-4 रन बनाकर आउट हुए। शोएब ने कहा कि रोहित और राहुल दोनों ही मैदान पर डरे-डरे नजर आ रहे हैं। शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘टीम इंडिया को जीत की बहुत-बहुत बधाई, लेकिन अगर ओपनर की बात करें तो दोनों दबे-दबे लग रहे हैं, डरे-डरे लग रहे हैं। बहुत फंसे हुए हैं। रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर थोड़ा सा खुद को कामडाउन करें। अपनी बैटिंग भी गंवा रहे हैं और केएल राहुल अपने आप को बहुत ज्यादा फोकस करके फंसा भी रहा है। राहुल ऐसा ना करे। अभी इंडिया एक मैच जीता है वर्ल्ड कप में और पाकिस्तान एक मैच हारा है वर्ल्ड कप में। अभी हमें दोबारा मिलना है इंडिया से। इंडिया को हमें दोबारा फेंटा लगाना ही लगाना है। वो हमें आगे चलकर लगाना है।’
विराट को दी टी20 से संन्यास लेने की सलाह
भारत ने विराट कोहली की पारी की बदौलत पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया था। विराट ने इस मैच में 53 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली। उनकी इस पारी को देख पाकिस्तान के खिलाड़ी डर गए हैं और विराट के संन्यास की दुआ कर रहे हैं। पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह इच्छा जाहिर की है। अख्तर ने कहा- मैं चाहता हूं कि विराट कोहली टी20 से संन्यास ले लें। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने इफ्तिखार अहमद और शान मसूद की तारीफ की, जिनके अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तानी टीम 159 रन का स्कोर बना पाई। शोएब ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह की भी तारीफ की, जिन्होंने 31 रन के स्कोर पर भारत के चार विकेट गिरा दिए थे।