प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं का दर्द सुनकर हुए भावुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार (03/06/2024) को संदेशखाली की पांच पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की. इस मुलाकात में पीड़ित महिलाओं ने पीएम मोदी को अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में बताया. इन महिलाओं का दर्द सुनकर प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए.
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण पर अत्याचार का घोर पाप किया गया. संदेशशाल के साथ जो कुछ हुआ उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा, लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार को आपके दर्द की कोई परवाह नहीं है।
‘बंगाल पर लगा हुआ टीएमसी नाम का ग्रहण’
प्रधानमंत्री मोदी ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल पर टीएमसी नाम का ग्रहण लगा हुआ है. वो इस राज्य के विकास को आगे नहीं बढ़ने दे रहा. इसलिए आप सभी बहनों को INDI गठबंधन को हराना है, देश के कोने-कोने में कमल खिलाना है.
‘जीवन का पल-पल इसी परिवार को समर्पित’
इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी अपने जीवन के एक खास पहलू पर बात करते हुए भावुक हुए. उन्होंने कहा कि मेरे देश की बहनें हीं मोदी का परिवार हैं. मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का पल-पल इसी परिवार के लिए समर्पित है.
पीएम मोदी ने बंगाल की टीएमसी सरकार को बताया महिला विरोधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुष्टिकरण और टोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली टीएमसी सरकार कभी भी बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी की केंद्र सरकार है, जिसने बलात्कार और रेप जैसे संगीन अपराध के लिए फांसी की सजा तक की व्यवस्था की है. संकट के समय बहनें आसानी से शिकायत कर सकें, इसके लिए महिला हेल्पलाइन बनाई गई है, लेकिन TMC सरकार इस व्यवस्था को यहां लागू नहीं होने दे रही है. ऐसी महिला विरोधी टीएमसी सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती.