Monday, July 28, 2025
HomeBreaking Newsबंगले की वजह से उडी अखिलेश यादव की नींद सारी डील यहीं...

बंगले की वजह से उडी अखिलेश यादव की नींद सारी डील यहीं से हुई, रातभर आते-जाते रहे विधायक

बंगले की वजह से उडी अखिलेश यादव की नींद सारी डील यहीं से हुई, रातभर आते-जाते रहे विधायक

राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सीटों की संख्या तय करने में जुट गई हैं। लेकिन अंत में बीजेपी की जीत हुई. एक ओर जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक और रात्रि भोज किया, वहीं भाजपा भी सपा विधायकों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटी रही।

समाजवादी पार्टी में तोड़फोड़ करने के लिए बीजेपी ने दयाशंकर सिंह के बंगले को अपना ठिकाना बनाया. सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी रात भर बीजेपी नेता के बंगले पर आते-जाते रहे और सारा लेन-देन बंगले में हुआ.

संजय सेठ भी रहे बंगले पर मौजूद

सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ भी राज्यसभा चुनाव से पहले इसी बंगले पर डेरा डाले हुए थे. इतना ही नहीं वोटिंग से पहले मनोज पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वह बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के साथ राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे.

सूत्रों ने बताया कि पांडेय ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की. वह जल्द ही दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक बीजेपी उन्हें रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है.

कौन-कौन होगा बीजेपी में शामिल?

मनोज पांडेय के अलावा पूजा पाल, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, अमेठी विधायक महाराजी देवी, विनोद चतुर्वेदी, पल्लवी पटेल और राकेश पांडेय भी बीजेपी के पाले में पहुंच गए हैं. संख्याबल के हिसाब से न तो बीजेपी के पास अपने 8वें उम्मीदवार को जिताने के लिए आंकड़े पूरे थे और न ही सपा के पास अपने तीसरे प्रत्याशी के लिए पर्याप्त संख्या बल. ऐसे में समाजवादी पार्टी के विधायकों की क्रॉस वोटिंग से बीजेपी के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ की जीत पक्की मानी जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments