Sunday, July 27, 2025
HomeStateUttarpradeshदो दिवसीय “विचार प्रतिवेदन" गोष्ठी का लखनऊ स्थित ताज होटल में हुआ...

दो दिवसीय “विचार प्रतिवेदन” गोष्ठी का लखनऊ स्थित ताज होटल में हुआ आयोजन

स्नेहा कमल @rajneetiktarkas.in

‘द वैदिक फाउंडेशन’ के संस्थापक महाराज श्री स्वामी बद्री विशाल समाज से कुरीतियों को खत्म करने, विलुप्त हो रहे संस्कारो को जीवंत करने व देशी नस्ल की गौ-सेवा को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ, वृंदावन, अयोध्या, दिल्ली समेत कई शहरों में मुहिम चला रहे है। इसी मुहीम के अंतर्गत संचालित सेवा योजनाओं के पुनः निर्धारण हेतु 24 फरवरी से प्रारम्भ हुई दो दिवसीय “विचार प्रतिवेदन गोष्ठी का लखनऊ स्थित ताज होटल में आयोजन हुआ। इस गोष्ठी में संस्था के अध्यक्ष पूज्य महराज श्री बद्री विशाल ने भविष्य की विभिन्न योजनाओ के सन्दर्भ में चर्चा की। महराज श्री ने वैदिक सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी को निर्देश दिए।

इतना ही नहीं महाराज श्री बद्री विशाल ने कई शहरों में प्रभातफेरी निकाली. जिसमें देश सहित विदेशों से भी कई नामचीन हस्तियों ने भाग लिया था। उनके सानिध्य में देश के कई नामचीन हस्ती व संत जुड़े हैं.

दिल्ली से आये वरिष्ठ पत्रकार स्नेह कमल सेठ ने कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम संस्थान की योजनाओं के माध्यम जीव मात्र की सेवा का सौभाग्य प्राप्त करें। वहीं कोलकाता से आये अनिंदम दत्ता ने संस्था के विकास और विस्तार पर अपने सुझाव को प्रस्तुत किया।
इस मौके पर संस्था के सचिव आशीष चौहान ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक संस्था की सेवा योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य शुभम शुक्ला, आशीष कुमार, आकाश श्रीवास्तव, त्रिपोर्नो घोष, संजय जी ने भी अपने अपने विचारों को रखा।

अंत मे महाराज श्री बद्री विशाल ने वैदिक प्रभात फाउंडेशन के सभी सदस्यों और सहयोगियों से कहा कि वे सभी समाज मे वैदिक संस्कार और सनातन पद्धति के प्रचार प्रसार मे जुट जाएं जिससे समाज व्याप्त कुरीतियों और दुर्व्यसन से लोगों दूर रखा जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments