फीफा अंडर 17 महिला फुटबाल विश्वकप में सबसे बेहतरीन टीमों में से एक अमेरिकी टीम के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम कल मरक्को के खिलाफ होने वाले दुसरे मैच में जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दुसरे मैच में कोच थोमास डेनर्वी ने उम्मीद जतायी है की भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और इसके साथ टूर्नामेंट में वापसी करते हुए जीत भी हासिल करेगी। थोमास डेनर्वी ने कहा कि डिफेंस में हम पहले से ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन हमे ये उम्मीद नहीं थी की अमेरिका की टीम हमारे खिलाफ इतने गोल कर पायेगी, यह आशा हमें नहीं थी। ढाई सप्ताह पहले हम स्वीडन के खिलाफ खेले थे और अच्छा प्रदर्शन किया था। स्वीडन गोल पोस्ट में हमने दो साट लगाए थे और हमने गोल के अवसर पैदा किए थे। हालांकि अमेरिका ने बहुत अच्छा खेला और उन्हें रोकने में हम सफल नहीं हो पाए। पहले मैच में खिलाड़ी परस्पर में पास नहीं दे पा रहे थे। अगले मैच में हम जरूर बेहतर खेलेंगे। अमेरिकी टीम के साथ भारतीय टीम की तुलना ठीक नहीं है। भारतीय टीम इससे और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी। 14 अक्टुबर को मरक्को के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि मरक्को ने भी अपना पहला मैच ब्राजील से 1-0 गोल से हार गया है। मरक्को के खिलाफ हम योजना के अनुसार खेलेंगे तो गोल कर पाएंगे। कम से कम प्वांइट तालिका में खाता खोलकर हम अभियान का अंत करेंगे। गौरतलब है कि कल यानि 14 अक्टुबर को पहला मैच 4:30 बजे ब्राजील-अमेरिका के बीच खेला जाएगा जबकि दुसरा मैच रात 8 बजे भारत एवं मरक्को के बीच खेला जाएगा।
भारत के पास है अंक बनाने का मौका
भारत को 17 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मैच में ब्राजील जैसी दिग्गज टीम से खेलना है लिहाजा अंक बनाने का उसके पास यही मौका है । अमेरिका ने भारत के खिलाफ कॉर्नर किक पर कई गोल किये । भारत को अब उन गलतियों को दोहराने से बचना होगा । कोच ने कहा ,‘‘ हमारी टीम रफ्तार का सामना कर सकती है लेकिन फुटबॉल सिर्फ रफ्तार का खेल नहीं है । इसमें सही समय पर सही फैसले भी लेने होते हैं । अमेरिका के खिलाफ हमें यही दिक्कत आई। ’’मोरक्को की टीम भारत के लिये अनजान है क्योंकि वे आयुवर्ग में अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं । मोरक्को को पहले मैच में ब्राजील ने 1 . 0 से हराया । डेनेरबी ने कहा,‘‘ हमने ब्राजील के खिलाफ उन्हें खेलते देखा । मोरक्को के खिलाफ गोल करना आसान नहीं होगा लेकिन हमें हर हालत में जीत दर्ज करनी है । हमें बिना किसी दबाव के खेलना होगा ।’’