Shreyas Talpade Health Updates: हार्ट अटैक के बाद कैसी है श्रेयस तलपड़े की हालत? एंजियोप्लास्टी सक्सेजफुल, डिस्चार्ज को लेकर वाइफ ने दिया अपडेट
Entertainment Desk | Rajneetik Tarkas
Shreyas Talpade Health Update: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ा था और वह फिलहाल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. हॉस्पिटल पहुंचते ही एक्टर की एंजियोप्लास्टी हुई थी. श्रेयस के फैंस एक्टर की तबीयत को लेकर काफी परेशान हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. ऐसे में अब एक्टर की पत्नी दीप्ति ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर श्रेयस का हेल्थ अपडेट दिया है.
कैसी है श्रेयस तलपड़े की हालत?
श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. दीप्ति ने अपने नोट में लिखा है, “मेरे पति की तबीयत खराब की खबर सुनकर आप लोगों ने जिस तरह मेरा साथ दिया इसके लिए मैं आभारी हूं. मुझे यह बताते हुए राहत महसूस हो रही है कि उनकी हालत अब स्थिर है और जल्द ही वो डिस्चार्ज हो जाएंगे.’
दीप्ति ने आगे लिखा, ‘मेडिकल टीम की एक्सेपशनल केयर और टाइमली रिस्पॉन्स इस दौरान काफी अहम रहा है और हम उनके आभारी हैं. आप सब हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें. उनकी रिकवरी जारी है. ऐसे समय में आपका साथ हमें शक्ति देता है.’