Cyclone Michaung: चक्रवात माइचौंग के चलते इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
Weather desk | Rajneetik tarkas
Cyclone Michaung: बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी पर बना दबाव पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है जोकि गहरे दबाव में बदल गया है. इसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ में तब्दील होने के आसार हैं.
मौसम विभाग के चक्रवात पूर्वानुमान के मुताबिक इसकी वजह से आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इन राज्यों के लिए आईएमडी ने 3, 4 और 5 दिसंबर के लिए अलग-अलग ऑरेंज और रेड अलर्ट भी जारी किए हैं.
मौसम विभाग ने तटीय आंध्र प्रदेश के लिए 4 और 5 दिसंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन दो दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी से बहुत भारी बारिश (204.4 मिमी से ऊपर) होने की संभावना जताई गई है. साथ ही भारी बारिश के लिए खुद को तैयार रखने और सभी को सुरक्षित रहने की सलाह भी दी है. चक्रवाती तूफानी हवाओं की रफ्तार के 80 से 90 किमी प्रति घंटे से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका जताई गई है.