BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, रोहित-कोहली नहीं; केएल राहुल बने कप्तान
बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें वनडे सीरीज़ के लिए टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है. रोहित-कोहली स्क्वाड का हिस्सा नही हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वनडे टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट स्क्वाड का हिस्सा नही हैं. भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर, रविवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ से होगी. इसके बाद 17 दिसंबर, रविवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.