सास को देखते ही Katrina Kaif ने किया ऐसा इमोशनल काम, फैंस ने कहा- ये बेस्ट बहू है!
बीती रात ‘सैम बहादुर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में रखी गई. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिय पर खुूब चर्चा में बना हुआ है, जहां अपनी सास को लेकर कैटरीना का काफी केयरिग नेचर देखने को मिल रहा है.
विक्की कौशल स्टारर ‘सैम बहादुर’ खूब चर्चा में है. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं बीती रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां विक्की और कैटरीना कैफ के अलावा हिंदी सिनेमा के तमाम फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा रहा.
सैम बहादुर की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचा विक्की का पूरा परिवार
सोशल मीडिया पर इसकी कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं. वहीं विक्की कौशल को सपोर्ट करने के लिए उनका पूरा परिवार इस स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचा. इस दौरान अपने ससुराल वालों के साथ कैटरीना की खास बॉन्डिंग देखने को मिली.इसी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है.
सास को देखते ही कैटरीना कैफ ने किया ऐसा इमोशनल काम
इस वायरल वीडियो में कैटरीना कैफ अपने सास और ससूर के साथ सिनेमहाल से बाहर निकलती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना किस तरह से भीड़ में अपनी सास को प्रोटेक्ट करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस के इस केयरिंग नेचर ने लोगों का दिल जीत लिया है. जी हां, फैंस कैटरीना कैफ के इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
फैंस ने कहा- ये बेस्ट बहू है
वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा ये बॉलीवुड की एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो विदेशी होने के बाद भी किसी ने इन्हें ऐसे वैसे ढंग में नहीं देखा और कुछ गलत बात सुनी है. इसलिए ये बेस्ट बहू है.’ तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि कितनी शांत है ये.. ना कोई ड्रामा ना ओवर एक्टिंग.’
बता देंं कि बॉक्स ऑफिस पर ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर स्टारर एनिमल का मुकाबला होने जा रहा है.