Friday, March 14, 2025
HomeBreaking Newsलोकसभा चुनाव पर बसपा ने शुरू की तैयारी,नेताओं को मायावती ने ...

लोकसभा चुनाव पर बसपा ने शुरू की तैयारी,नेताओं को मायावती ने बुलाया लखनऊ, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

लोकसभा चुनाव पर बसपा ने शुरू की तैयारी, मायावती ने नेताओं को बुलाया लखनऊ, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) एक बार फिर एक्टिव हो गई हैं. कल उन्होंने यूपी-उत्तराखंड के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.

पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) मिशन 2024 (Mission 2024) के लिए एक्टिव हो गई हैं. उन्होंने कल लखनऊ में यूपी और उत्तराखंड के बसपा पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. बैठक में चुनाव की रणनीति बनाने के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि प्रत्याशियों के चयन पर भी मंथन किया जा सकता है. कल की बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी समेत जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे.

मायावती ने बुलाई बसपा की बैठक

बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विशेष तौर पर बसपा के पदाधिकारियों ने काफी मेहनत की है. अब बसपा सुप्रीमो मायावती का फोकस लोकसभा चुनाव है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मायावती यूपी-उत्तराखंड के पदाधिकारियों का फीडबैक लेंगी. बैठक का आयोजन मॉल एवेन्यू स्थित कार्यालय में होगा.

लोकसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

मायावती यूपी-उत्तराखंड के बसपा जिलाध्यक्षों से भी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगी. बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के चयन पर भी मंथन होगा. 6 दिसंबर को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को धूमधाम से मनाने का भी मायावती आदेश देंगी. बैठक के बाद पदाधिकारियों को डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. पार्टी दफ्तर पर कल सुबह 11:00 बजे बैठक होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments