Saturday, March 15, 2025
HomeStateBiharपशुपति पारस गुट को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका! सांसद वीणा...

पशुपति पारस गुट को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका! सांसद वीणा देवी ने थामा चिराग पासवान का दामन?

लोकसभा चुनाव से पहले पशुपति पारस गुट को बड़ा झटका! सांसद वीणा देवी ने थामा चिराग पासवान का दामन?

चिराग के कार्यक्रम में सांसद वीणा देवी के आने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया कि क्या उन्होंने चिराग का दामन थाम लिया है? पढ़िए पूरी खबर.

2024 में लोकसभा का चुनाव होना है लेकिन ऐसा लग रहा है कि इससे पहले ही पशुपति पारस (Pashupati Paras) गुट को चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बड़ा झटका दे दिया है. रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) द्वारा स्थापित लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस पर मंगलवार (28 नवंबर) को सांसद वीणा देवी (Veena Devi) पटना के बापू सभागार पहुंचीं. चिराग के कार्यक्रम में सांसद वीणा देवी के आने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया कि क्या उन्होंने चिराग का दामन थाम लिया है?

वीणा देवी ने चिराग को बताया अगला सीएम

कार्यक्रम में पहुंचीं सांसद वीणा देवी ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि पार्टी का 24वां स्थापना दिवस है. रामविलास ने स्थापना की थी. चिराग के कार्यक्रम में आने को लेकर कहा कि घर में अगर कुछ हुआ है तो घर की लड़ाई बाहर नहीं जानी चाहिए. हम दूसरी पार्टी में चले जाते तब होता कि दूसरी पार्टी में मैं चली गई हूं. मैं तो लोजपा में ही हूं. चिराग पासवान में आस्था रखती हूं. ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का विजन लेकर चिराग पासवान चल रहे हैं. आने वाले दिन में वो मुख्यमंत्री भी बनेंगे. पशुपति पारस भी आदरणीय हैं. हमारे नेता हैं.

वीणा देवी के आने पर क्या बोले चिराग?

कार्यक्रम में पहुंचीं सांसद वीणा देवी को लेकर किए गए सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि जो भी हमारे नेता (रामविलास पासवान) के सिद्धांतों और विचारों में विश्वास रखकर वापस आना चाहता है उनका हम लोग स्वागत करते हैं. ऐसे में सवाल उनसे बनता है जिन्होंने होर्डिंग लगा रखा है और दावे कर रहे हैं.

पशुपति पारस गुट के प्रवक्ता ने क्या कहा?

इस मामले में पशुपति पारस गुट के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि अब वीणा देवी चिराग पासवान के कार्यक्रम में चली गई हैं तो इसका मतलब तो पार्टी से चली ही गई हैं. उन्होंने इस्तीफा दिया है या नहीं इसके बारे में नहीं पता है. पशुपति पारस की ओर से अभी बयान नहीं आया है. पूछ जाने पर वो भी इस पर बयान देंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments