रणबीर कपूर की एक्टिंग का मुरीद हुआ साउथ का ये सुपरस्टार, एक्टर की तारीफ में पढ़ दिए कसीदे
रणबीर कपूर हाल ही में अपनी फिल्म एनिमल के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंचे. जहां साउथ सुपरस्टार ने उनकी जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्हें बेस्ट एक्टर भी घोषित कर दिया है.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. एक्टर की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. हाल ही में रणबीर फिल्म के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंचे थे. जहां उनकी फिल्म के लिए एक इवेंट रखा गया था. इस इवेंट में साउथसुपर स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) बतौर चीफ गेस्ट नजर आए.
रणबीर कपूर के फैन हैं महेश बाबू
एनिमल प्रमोशन इवेंट में महेश बाबू ने रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने एक खुलासा भी किया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
महेश बाबू ने रणबीर कपूर को बताया ‘बेस्ट एक्टर’
दरअसल, इवेंट में महेश बाबू ने रणबीर कपूर को इंडिया का बेस्ट एक्टर बता दिया है. साथ ही उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि वे रणबीर कपूर के बहुत बड़े फैन हैं. सामने आई वीडियो में महेश स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं. उनके सामने रणबीर कपूर खड़े है. इस दौरान महेश माइक में कहते सुनाई दे रहे हैं कि- “मैंने रणबीर से मिलने से पहले ये बात उन्हें बताई थी लेकिन शायद उन्होंने इसे सीरियसली नहीं लिया था”.
महेश बाबू ने आगे कहा कि- “तो मैं इस बात आज फिर बताना चाहता हूं कि मैं रणबीर कपूर का बहुत बड़ा फैन हूं और मेरे हिसाब से रणबीर इंडिया के बेस्ट एक्टर हैं”. ये सुन रणबीर कपूर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि, रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली है. फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.