गुजरात टाइटंस से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या का आया पहला रिएक्शन, बोले- न भूलने वाला सफर…
हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस में आने के बाद गुजरात टाइटंस के लिए इमोशनल नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने टीम का शुक्रिया अदा किया है.
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 से पहले उस मुंबई इंडियंस का रुख किया, जहां से उन्होंने आईपीएल की शुरुआत की थी. बीते दो साल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में वापस आ चुके हैं. हार्दिक की अपनी पुरानी फ्रेंचाइज़ी में वापसी ने ज़्यादातर लोगों को हैरान किया है. अब मुंबई का हाथ थामने के बाद हार्दिक की गुजरात टाइटंस पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
मुंबई इंडियंस में जाने के बाद हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस के लिए बेहद ही इमोशनल नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने टीम को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए भी धन्यवाद दिया है.
हार्दिक ने लिखा, “मैं तहे दिल से फैंस, टीम और गुजरात टाइटंस के टीम मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. टीम का हिस्सा होना और कप्तानी करना बहुत सम्मान की बात है और मैं उस प्यार और प्रोत्साहन के लिए शुक्रगुज़ार हूं जो मुझे, मेरी फैमिली और मुझे व्यक्तिगत रूप में मिला. गुजरात के साथ तजुरबा और यादें मेरे दिल में एक खास जगह पर रहेंगी. न भूल पाने वाले सफर के लिए धन्यवाद.”
2022 में गुजरात टाइटंस से जुड़े थे हार्दिक पांड्या
बता दें कि हार्दिक को गुजरात टाइटंस की टीम ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 15 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. पहले ही सीज़न से गुजरात ने हार्दिक को टीम की कमान सौंपी और गुजरात पहले ही अपने पहले ही आईपीएल में चैंपियन बन गई. इसके बाद टीम दूसरे सीज़न में टीम रनरअप रही. अब हार्दिक के बाद शुभमन गिल को आईपीएल 2024 के लिए टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है.
गौरतलब है कि हार्दिक ने गुजरात के लिए 2022 में बैटिंग करते हुए 15 पारियों में 44.27 की औसत और 131.27 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए थे और बॉलिंग में 27.75 की औसत से 8 विकेट झटके थे. इसके बाद 2023 में उन्होंने बैटिंग करते हुए गुजरात के लिए 15 पारियों में 31.45 की औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए थे और बॉलिंग में 76 की औसत से 3 विकेट चटकाए थे.