‘घरवालों के कान भर रहे हैं’, अनुराग डोभाल की शिकायतों से तंग आए बिग बॉस, दी ये वॉर्निंग
बिग बॉस 17 के घर में खूब हंगामा बरपाया है. अनुराग डोभाल लगातार बिग बॉस पर बायस्ड होने के आरोप लगा रहे हैं. वहीं बिग बॉस उनकी शिकायतों से तंग आ गए हैं.
बिग बॉस 17 के घर में अनुराग डोभाल शुरुआत उर्फ बाबू भैया से ही बिग बॉस पर बायस्ड होने के आरोप लगा रहे हैं. अब जब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मम्मियां उनसे मिलने आईं तो अनुराग को ये बुरा लगा. अनुराग ने कहा कि अंकिता और विक्की को मम्मी से मिलाया और हम इतने दिनों से बोल रहे हैं वीडियो कॉल के लिए. इसके अलावा अब शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में अनुराग लगातार शिकायत करते नजर आ रहे हैं. वो सभी घरवालों के पास जा-जाकर बिग बॉस के बायस्ड होने की बात कर रहे हैं.
अनुराग ने बिग बॉस को कहा बायस्ड
अनुराग ऐश्वर्या से कहते हैं-अंकिता जी के कॉन्ट्रैक्ट में भी लिखा है क्या कि सो सकते हैं. वहीं सना से कहते हैं- भेदभाव है. इसके अलावा वो अरुण के सामने कहते हैं- इन्हें ट्रॉफी दे दो, मुझे घर भेज दो.
बिग बॉस हुए नाराज
इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को एक साथ बुलाते है और कहते हैं- अनुराग बाबा आप लगातार यहां, वहां जाकर मोहल्ले वालों के कान भरने में लगे हैं. आप करिए अपना रोना-धोना, सामने से मेरा वार भी जरुर आएगा. तैयार रहिएगा.
कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- बिग बॉस हैं अनुराग के एक्शन से अपसेट, आप अंदाजा लगा सकते हैं क्या होगा इसका नुकसान?
शो की बात करें तो ये हर गुजरते दिन के साथ काफी मजेदार हो रहा है. शो में ओरी की एंट्री ने फन और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया था. ओरी ने शो में एक दिन के लिए एंट्री ली थी. ओरी ने सभी घरवालों के साथ मस्ती और पार्टी की.