Friday, March 14, 2025
HomeStateDelhiगोपाल राय बोले, दिल्ली की AQI में अगले दो-तीन दिनों में सुधार...

गोपाल राय बोले, दिल्ली की AQI में अगले दो-तीन दिनों में सुधार होने की उम्मीद

गोपाल राय बोले, दिल्ली की AQI में अगले दो-तीन दिनों में सुधार होने की उम्मीद

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में अगले कुछ दिनों में सुधार हो सकता है जिसको देखते हुए सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. इसकी जानकारी मंत्री गोपाल राय ने दी.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने गुरुवार को बताया कि विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है और इसलिए राज्य सरकार ने जीआरएपी-3 (GRAP) रेग्यूलेशन को बरकरार रखने का फैसला किया है. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI के ‘बेहद खराब’ श्रेणी से बाहर आने की उम्मीद है. हालांकि जीआरएपी-3 नियमों के तहत कुछ वाहनों पर प्रतिबंध बरकरार रखा जाएगा.

गोपाल राय ने बताया कि जीआरएपी के तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध जारी है. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में वायु गुणवत्ता में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखकर दिल्ली में जीआरएपी-3 के नियम को बरकरार रखे जाने का फैसला किया गया है.

नियमों में हुआ है यह बदलाव

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जीआरएपी-4 के तहत प्रतिबंधों में बदलाव किया गया है और अब ऑल इंडिया परमिट वाले बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है जिन्हें पहले दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत दी गई थी. गोपाल राय ने कहा कि अगर आगे दिल्ली में वायु गुणवत्ता बिगड़ती है और जीआरएपी-4 फिर से लागू होता है तो ऐसे वाहनों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी.

नियमों का उल्लंघन होने पर उठाए जाएंगे कठोर कदम- गोपाल राय

गोपाल राय ने साथ ही कहा कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो सरकार दिल्ली में और कठोर कदम उठा सकती है. उन्होंने दिल्ली के निवासियों से नियमों का पालन करने की अपील की. बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को जीआरएपी-4 को वापस ले लिया है जिसके तहत राजधानी में सड़कों के निर्माण संबंधी परियोजनाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था और साथ ही चार पहिया कमर्शल वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगाई गई थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments