Monday, July 28, 2025
HomeStateDelhiडिपो में पार्क होंगे प्राइवेट वाहन, पार्किंग की समस्या सुलझाने DTC का...

डिपो में पार्क होंगे प्राइवेट वाहन, पार्किंग की समस्या सुलझाने DTC का प्लान

जब सड़कों पर दौड़ेंगी बसें तब डिपो में पार्क होंगे प्राइवेट वाहन, पार्किंग की समस्या सुलझाने DTC का प्लान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जब DTC की बसें सड़कों पर दौड़ रही होंगी और डिपो खाली रहेंगे, तब लोगों को DTC के डिपो में वाहनों को पार्क करने की सुविधा मिलने जा रही है.

राजधानी दिल्ली में वाहन मालिकों के लिए पार्किंग (Parking) एक बड़ी समस्या है. गलत जगह पार्किंग से कई बार रास्ते मेंअवरोध भी पैदा हो जाता है. लेकिन दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि, जिनके पास वाहनों को पार्क करने का स्थान नहीं है, वे अब दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के डिपो में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे, दिल्ली में पार्किंग की गंभीर समस्या को देखते हुए DTC ने फैसला किया है कि बसें सड़कों पर दौड़ रही होंगी और डिपो खाली रहेंगे, तब लोगों को डिपो में वाहनों को पार्क करने की अनुमति दी जाएगी. यह एक प्राइवेट पार्किंग होगी, जहां सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक पार्किंग की सुविधा मिलेगी. DTC ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है.

DTC के अधिकारियों के मुताबिक पूरी दिल्ली में 41 बस डिपो और मेंटेनेंस शेड को निजी वाहन पार्किंग के लिए खोला जाएगा. ये सभी डिपो और शेड घनी आबादी वाले इलाकों में हैं. DTC ने इनकी निशानदेही भीड़भाड़ वाले इलाकों में की है, ताकि लोगों को वाहनों की पार्किंग खास तौर पर स्कूटी-बाइक पार्किंग की समस्या से निजात दिलाई जा सके. कालकाजी, आंबेडकर नगर, ओखला, नेहरू प्लेस, श्रीनिवासपुरी, सरोजिनी नगर, नोएडा, हरि नगर, मायापुरी, शादीपुर, द्वारका और रोहिणी जैसे इलाकों में DTC की डिपो और मेंटेनेंस शेड में यह सुविधा शुरू होने जा रही है. इन रिहायशी इलाकों में बाजार भी हैं, जहां काफी भीड़ होती है.

बस डिपो में बहुमंजिला पार्किंग बनाने की योजना पर भी विचार

DTC के मुताबिक पार्किंग संचालकों की तलाश हो रही है और उम्मीद है कि अगले कुछ महीने के अंदर DTC बस डिपो में प्राइवेट गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा शुरू हो जाएगी. एक अधिकारी ने बताया कि प्राइवेट पार्किंग का यह कॉन्ट्रैक्ट चार या पांच वर्षों के लिए किया जाएगा, जिसे एक- एक साल के लिए तीन बार बढ़ाया जा सकेगा. पार्किंग चार्ज कितना होगा, इसका फैसला दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगर निगम की तय दरों के आधार पर होगा. लोग महीने भर के लिए भी पार्किंग बुक कर सकेंगे. प्राइवेट पार्किंग में गाड़ियों की निगरानी के लिए CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे. अधिकारी ने बताया कि बस डिपो में बहुमंजिला पार्किंग बनाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments