बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में छोड़ी कप्तानी, टेस्ट में शान मसूद और टी20 में शाहीन अफरीदी बन सकते हैं नए कप्तान
वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में टीम उथल-पुथल कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब बाबर आज़म ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.
बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद बाबर आज़म ने कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया. बाबर आज़म ने तीनों फॉर्म की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. बाबर के बाद टेस्ट क्रिकेट में शान मसूद और टी20 इंटरनेशनल में शाहीन शाह अफरीदी कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. बाबर ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए कप्तानी से इस्तीफा देने की जानकारी साझा की.
बाबर आज़म को 2019 में पाकिस्तान टीम के कप्तान बने थे. वे चार तक तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के नियमित कप्तान रहे. कप्तानी का पद छोड़ने को बाबर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे वो पल अभी भी साफ याद है जब पीसीबी की ओर से 2019 में मुझे पाकिस्तान की कप्तानी करने के लिए कॉल आया था.”
उन्होंने आगे लिखा, “व्हाइट बॉल फॉर्मेट में नंबर वन पर पहुंचा कोच, प्लेयर्स और टीम मैनेजमेंट का सामूहिक प्रयास था लेकिन भावुक पाकिस्तानी फैंस का इस सफर के दौरान अटूट सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त करना चाहूंगा.”
पूर्व पाक कप्तान ने आगे लिखा, “आज मैं सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर इस्तीफा दे रहा हूं. यह मुश्किल फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि ये इसके लिए सही वक़्त है.”