Friday, March 14, 2025
HomeStateDelhiNASA के स्पेशल ट्रेडमिल पर ऋषभ पंत रनिंग कर रहे हैं,सोशल मीडिया...

NASA के स्पेशल ट्रेडमिल पर ऋषभ पंत रनिंग कर रहे हैं,सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

NASA के स्पेशल ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहे हैं ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी का है. इस वीडियो में ऋषभ पंत एंटी ग्रेविटी ट्रे़डमिल पर रनिंग करते नजर आ रहे हैं.

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. दरअसल, पिछले साल के आखिरी दिनों में ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके बाद ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आईं थीं. इस कारण ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप में नही खेल पाए थे. वहीं, इस मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल रहे हैं. लेकिन भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. ऋषभ पंत ट्रेनिंग सेशन के दौरान खूब पसीना बहा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी का है. इस वीडियो में ऋषभ पंत एंटी ग्रेविटी ट्रे़डमिल पर रनिंग करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में ऋषभ पंत ने लिखा है- कोई शॉर्टकट नहीं, पूरी मेहनत… बहरहाल, सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

नासा के स्पेशल ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहे हैं पंत…

दरअसल, इस वीडियो में ऋषभ पंत जिस ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहे हैं, वह अकसर इंटरनेशनल एथलीटों के रिहैबलिशन में इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही यह खास ट्रेडमिल नासा के सहयोग से बनाया गया है. नासा ने इस ट्रेडमिल का इस्तेमाल अंतरिक्ष यात्रियों को तैयार करने के लिए किया है. वहीं, नासा के द्वारा बनाए गए इस ट्रेडमिल की कीमत तकरीबन 4-7 करोड़ के बीच है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments