Saturday, March 15, 2025
HomeStateBiharसुबह-सुबह पहुंच गए नीतीश कुमार JDU कार्यालय, मंत्री के साथ सचिव को...

सुबह-सुबह पहुंच गए नीतीश कुमार JDU कार्यालय, मंत्री के साथ सचिव को भी सीएम ने दिया ‘सरप्राइज’

नीतीश कुमार सुबह-सुबह पहुंच गए JDU कार्यालय, मंत्री के साथ सचिव को भी सीएम ने दिया ‘सरप्राइज’

पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय सहित कई जगहों पर अचानक पहुंच जा रहे हैं इससे मंत्री, विधायक और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों काफी सक्रिय हैं. कभी सचिवालय तो कभी जेडीयू कार्यालय पहुंच जा रहे हैं. शनिवार (04 नवंबर) को भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. नीतीश कुमार सुबह अपने आवास से निकलकर पार्टी कार्यालय गए लेकिन यहां कोई नहीं मिला. इसके बाद वे अपने करीबी और बिहार सरकार (Bihar Government) के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) के आवास पर चले गए. यहां कुछ देर रहने के बाद वह निकलकर अपने सचिव दीपक कुमार के आवास पर चले गए. वहां से फिर अपने आवास लौटे.

पटना में नहीं हैं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

नीतीश कुमार शनिवार की सुबह आठ बजे अपने आवास से निकले थे. बताया जाता है कि जेडीयू कार्यालय में कोई नहीं मिला क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष सहित कोई भी पदाधिकारी 10 के बाद ही पार्टी कार्यालय में पहुंचते हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अभी पटना में नहीं हैं. ऐसे में नीतीश कुमार के अचानक पहुंचने पर जेडीयू कार्यालय खाली-खाली मिला.

जेडीयू कार्यालय में कुछ सफाईकर्मी और कार्यालय के कुछ कर्मचारी मिले. यहां यह सब देखकर नीतीश कुमार सीधे अपने करीबी और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के घर अचानक पहुंच गए. काफी देर तक विजय कुमार चौधरी से बातचीत की. इसके बाद में नीतीश कुमार अपने सचिव दीपक कुमार के आवास पर सरप्राइज देने के लिए अचानक पहुंच गए. दीपक कुमार से मिलने के बाद मुख्यमंत्री अपने आवास एक अणे मार्ग लौट आए.

सीएम के लगातार निरीक्षण से मचा है हड़कंप

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय सहित कई जगहों पर अचानक पहुंच जा रहे हैं इससे मंत्री, विधायक और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा है. मुख्यमंत्री सचिवालय के कार्यालय में वह अधिकारियों से पहले पहुंचते रहे हैं और निरीक्षण कर कई अधिकारियों की क्लास भी लेते रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन में भी कई बार अचानक पहुंचे हैं. अब नीतीश कुमार अपने पार्टी कार्यालय और मंत्री के साथ-साथ सचिव के आवास पर भी अचानक पहुंचने लगे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments