Friday, March 14, 2025
HomeStateDelhiबीजेपी की नीयत पर Gopal Rai का पलटवार,- 'हर तानाशाही का मुकाबला...

बीजेपी की नीयत पर Gopal Rai का पलटवार,- ‘हर तानाशाही का मुकाबला करते रहेंगे’

Gopal Rai का पलटवार, बीजेपी की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा- ‘हर तानाशाही का मुकाबला करते रहेंगे’ 

गोपाल राय ने कहा कि ईडी-सीबीआई के दम पर चुनाव जीतना चाहते हो न, पर ऐसा नहीं हो सकता. ऐसा न तो इतिहास में हुआ है, न ही वर्तमान में, न भविष्य में होने वाला है.

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से रद्द होने और ईडी की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ समन जारी होने के बाद से केंद्र सरकार और बीजेपी पर आप के नेताओं का हमला जारी है. अब दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि- ‘मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं. आप के लिए हमारी सरकार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हर विपरीत परिस्थतियों में भी काम किया. ये काम आगे भी दिल्ली की जनता के लिए करते रहेंगे. इनके हर तानाशाही का मुकाबला भी करेंगे और दिल्ली के लिए काम जारी रखेंगे.’

उन्होंने कहा कि अभी तक हम लोग सोच रहे थे बीजेपी के नेता आप से डरते हैं, लेकिन जिस तरह से लोकसभा चुनाव में बीजेपी के निकम्मेपन की चारों तरफ से खबर आ रही है, वो चौंकाने वाली है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की विदाई होने जा रही है. सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी ने तरह तरह के चक्रव्यूह रचे, विपक्षी नेताओं पर शिकंजा कसने का काम किया. इसके बादवजूद लोगों को ये बात समझ में नहीं आ रही कि दुनिया की सबसे बड़ी आप से कैसे हार जाती है.

ED-CBI के दम पर चुनाव नहीं जीत सकते

गोपाल राय ने कहा कि ईडी-सीबीआई के दम पर चुनाव जीतना चाहते हो न, पर ऐसा नहीं हो सकता. ऐसा न तो इतिहास में हुआ है, न ही वर्तमान में, न भविष्य में होने वाला है. ईडी-सीबीआई के जरिए विरोधी दलों के नेताओं को परेशान कर बीजेपी उन्हें पराजित नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि जनता जब एक बार मन बना लेती है तो फिर कोई भी उसके इरादे को बदल नहीं सकती. जिस तरह से जनता के चुने लोगों को केंद्र सरकार दबा रही है, उसके बार में लोगों को सबकुछ पता है.

हैकर्स को पता है…

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अभी अभी सूचना मिली है कि विरोधी दलों के नेताओं के पास एपल आईफोन के अलर्ट आ रहे हैं. मैं, पूछता हूं अलर्ट सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं के पास ही क्यों आ रहे हैं. ये भी आश्चर्यजनक है कि हैकर्स को भी पता है कि किसे फोन करने हैं और किसे नहीं. इन विपरीत परिस्थितियों में भी आम आमदी पार्टी अपना संघर्ष जारी रखेगी. आप हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है. हमारी पार्टी, सरकार, नेता और कार्यकर्ता अपनी मुहिम को भी अंजाम तक पहुंचाएंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments