Friday, March 14, 2025
HomeStateBiharकड़े तेवर में बिहार सरकार पर गिरिराज सिंह ने किया प्रहार, सीएम...

कड़े तेवर में बिहार सरकार पर गिरिराज सिंह ने किया प्रहार, सीएम नीतीश को बताया तुगलकी शासक

गिरिराज सिंह ने कड़े तेवर में बिहार सरकार पर किया प्रहार, सीएम नीतीश को बताया तुगलकी शासक

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. वहीं, बेगूसराय में सोमवार को उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) सोमवार को बेगूसराय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नीतीश कुमार को तुगलकी शासक तक कह डाला. गिरिराज सिंह ने कहा आज कल बिहार में तुगलकी सरकार चल रही है. यह सरकार केवल वोट की राजनीति एवं तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. इसको लेकर लगातार हिन्दुओं की भावना को आहत पहुंचा रही है. उन्होंने कहा पिछले दिनों जिले के बलिया में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल मे कई निर्दोष हिन्दुओं को नामजद अभियुक्त बनाकर उन्हें जेल भेज दिया गया है. अब लगता है जिले के हिन्दुओं को संघर्ष करने की जरूरत है.

बेगूसराय पहुंचे थे गिरिराज सिंह 

गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह जिले के कई क्षेत्रों मे एक समुदाय के द्वारा दलित लड़कियों को बहला फुसला कर भगा ले जाने का भी मामला आ रहा है, लेकिन सूबे की सरकार अपने तुष्टिकरण राजनीति के कारण चैन की नींद में है और मेरे संसदीय क्षेत्र मे लगातार घटना घट रही है. दरअसल, स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिला के खातोपुर चौक के समीप एनएचआई के कार्य योजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा एनएच निर्माण के दौरान कई जगहों पर मंदिर क्षतिग्रस्त हुआ था. एनएचआई के अधिकारी और जिला प्रशासन ने कहा था कि मंदिर का निर्माण करा दिया जाएगा, लेकिन वो निर्माण आज तक नहीं हो सका है. यदि निर्माण के दौरान मंदिर आता है तो उसे तुरंत हटा दिया जाता है. वहीं, कुछ जगहों पर कब्रिस्तान है उसे नहीं हटाया गया है ये नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र है.

‘चाहे मुझे भीख मांगकर ही मंदिर क्यों ना बनाना पड़े’

बता दें कि पिछले दिनों भी खातोपुर चौक के समीप एक मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसके बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन और एनएचआई के अधिकारीयों ने कहा था जल्द ही मंदिर का पूर्ण निर्माण करा दिया जाएगा. इसी मंदिर का जाएजा लेने केंद्रीय मंत्री पहुंचे थे. उन्होंने कहा यदि जिला प्रशासन और एनएचआई के द्वारा अगले कुछ दिनों में मंदिर नहीं बनाया जाएगा तो मैं स्वयं मंदिर बनाने का पहल करुंगा चाहे मुझे भीख मांगकर ही मंदिर क्यों ना बनाना पड़े.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments