घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के पार हुई ‘लियो’! हिंदी फिल्मों के छुड़ाए छक्के, जानें मंडे का कलेक्शन
‘लियो’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है.
विजय थलापति की फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म खूब कमाई कर रही है. जहां वर्ल्डवाइड फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
सैकनिल्क की रिपार्ट के मुताबिक ‘लियो’ ने वीकेंड पर 16.55 करोड़ का शानदार कमाई की और अब अपने मंडे के कलेक्शन सामने आ गया है. अपने 12वें दिन के कारोबार के साथ ‘लियो’ 308.45 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 12वें दिन 5 करोड़ रुपए कमाए हैं.
कैफे मालिक की कहानी है ‘लियो’
‘लियो’ एक कैफे ओनर की कहानी है जो बचपन से अनाथ है और अपनी पत्नी के साथ हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में रहता है. उसे मुश्किल में फंसे जंगली जानवरों को बचाना पसंद है. वह अपने कस्बे में वे किसी हीरो से कम नहीं होता. बाद में वे एक ड्रग कार्टेल के जाल में फंस जाता है. उसका सामना फिल्म के विलेन से होता है जिससे उसे अपनी फैमिली को बचाने के लिए लड़ना पड़ता है.
विजय थलापति के साथ दिखी तृषा कृष्णन की जोड़ी
फिल्म में विजय थलापति के साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन उनकी पत्नी का रोल निभाती दिखाई दी हैं. इससे पहले फिल्म घिल्ली में दोनों को साथ देखा गया था जो कि साल 2004 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल निभाया है. वहीं अर्जुन सरजा और प्रियामणि भी फिल्म का हिस्सा हैं.