दिल्ली लाल किले से RAJNEETIK TARKAS को बड़ा सम्मान
लव कुश रामलीला मंचन को प्रमुखता से प्रसारित, प्रकाशित करने के लिए समूह संपादक श्री जितेंद्र तिवारी को कमेटी के पदाधिकारीयो ने किया सम्मानित
दिल्ली ब्यूरो @RajneetikTarkas.In
नई दिल्ली: लाल किले पर लव कुश, रामलीला के मंचन को राष्ट्रीय राजनीतिक हिंदी अखबार राजनीतिक तरकस एवं डिजिटल संस्करण TarkasDigital में प्रमुखता से प्रकाशित करने हेतु श्री राम सेवक मंत्रालय द्वारा तरकस के समूह संपादक श्री जितेंद्र तिवारी को प्रशस्ति पत्र व प्रभु श्री राम जी का स्मृति चिन्ह देकर कमेटी के चेयरमैन प्रसिद्ध पी,पी ज्वेलर्स के निदेशक श्री पवन गुप्ता, कमेटी के प्रधान श्री अर्जुन कुमार तथा कमेटी के उप-प्रधान व लोकल माउथ फ्रेशनर के निदेशक श्री सौरव गुप्ता ने सम्मानित किया
#tarkas #TarkasDigital #tarkasnetwork #rajneetiktarkas