Saturday, March 15, 2025
HomeStateDelhiश्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान ने 13 अक्टूबर 2023...

श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान ने 13 अक्टूबर 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया

श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान ने 13 अक्टूबर 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया

इस साल की 100 साल पूरे होने पर इस साल की सभी झलकियों और तैयारियों को साझा किया।

दिल्ली ब्यूरो @RajneetikTarkas.In

श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान ने 13 अक्टूबर 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया ।इस वर्ष 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस साल की सभी झलकियों और तैयारियों को साझा किया। रामलीला के अध्यक्ष श्री धीरज धर ​​गुप्ता जी बताते हैं कि इस साल 160 फुट का मंच तैयार किया गया है ।15 अक्टूबर 2023 को गणेश पूजन है, 20 अक्टूबर को समाज में शांति और सदभाव के लिए सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा और 21 अक्टूबर 2023 को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी और भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और विभिन्न देशों के कई राजदूतों और राजनयिकों को रामलीला के लिए आमंत्रित किया गया है ।इस वर्ष रामलीला का 100 वाँ वर्ष हैं और इस वर्ष हम उन सभी को सम्मानित कर रहे हैं जो सामाजिक गतिविधि कर रहे हैं विकास, अनाथालय, महिला सशक्तिकरण, वृद्धावस्था देखभाल, शिक्षा और शिक्षित भारत संरक्षित भारत, लैंगिक समानता, स्वच्छता और स्वच्छ भारत और सुरक्षित वातावरण.

 

जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा ताकि समाज में सभी को भलाई के लिए प्रेरित किया जा सके और श्री राम जी के सिद्धांतों का भी पालन किया जा सके।इस वर्ष हम बच्चों को रामायण और राम को जानने और उनकी रुचि के लिए एक पुस्तिका “जानिए प्रभु श्री राम को “ का भी वितरण करेंगे । इसके साथ ही हम 5 से 15 वर्ष के बच्चों में राम भक्त प्रतियोगिता का भी आयोजन कर रहे है और उसमें भाग लेने वालों को लाला बंसीधर गुप्ता प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा

श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान के सभी सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया और अपना समय रामलीला के लिए समर्पित किया और निम्नलिखित नाम हैं: धीरज गुप्ता, सुरेश गोयल,प्रदीप सरन,महेश गुप्ता,राकेश गुप्ता,रजत गुप्ता,अतुल गुप्ता,कमल कांत जैन,सतीश गर्ग,ब्रहम सोनी,मनीष गुप्ता,सुनील गुप्ता,मोहम्मद उस्मान,राजेश गुप्ता,सुशील जैन,ब्रहम सोनी,ओम किशन गुप्ता,अभिषेक गोयल,सोनल गुप्ता,शिवम गुप्ता,विकास गुप्ता,
विनय शर्मा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments