दिवाली-छठ पर यूपी-बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने दी पांच स्पेशल ट्रेनों की सौगात
पूर्वांचल की तरफ जाने वाले रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने यूपी और बिहार के रेल यात्रियों को सौगात देते हुए पांच फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है.
त्योहारी सीजन (Festive Season) के शुरू होने से पहले ही ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग हो जाती है, जिस वजह से त्योहारों के समय ट्रेनों में कन्फर्म टिकट पाना लोगों के लिए मुश्किल ही नहीं लगभग असंभव सा बन जाता है. ट्रेनों में टिकटों को लेकर इन दिनों सबसे ज्यादा परेशानी यूपी-बिहार जाने वाले लोगों को होती है, जो दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) पर अपने घरों का रुख करते हैं, लेकिन कई बार टिकट न मिल पाने की वजह से या तो वे जा नहीं पाते हैं, या फिर खासी परेशानी का सामना कर अपने घर तक पहुंच पाते हैं. पूर्वांचल की तरफ जाने वाले रेल यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए रेलवे ने यूपी-बिहार के रेल यात्रियों को सौगात देते हुए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों (Festive Special Train) को चलाने की घोषणा की है.
रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर विशेष (04060/04059), आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर विशेष (04488/04487), आनंद विहार टर्मिनल जोगवनी विशेष (04010/04009), आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा विशेष ( 01664/01663) और नई दिल्ली-दरभंगा विशेष (04012/04011) चलाने का फैसला किया है.
आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल (04060/04059): जयनगर को जाने वाली यह ट्रेन 7 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह साढ़े 10 बजे रवाना होगी. जयनगर से वापसी पर यह ट्रेन 8 नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम पांच बजे रवाना होगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी की इस ट्रेन का मुरादाबाद बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशन पर ठहराव होगा.
आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर विशेष (04488/04487): यूपी के गोरखपुर के लिए 4 नवंबर से 25.नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.15 बजे यह ट्रेन रवाना होगी. जबकि वापसी में, पांच नवंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से शाम 5.25 बजे प्रस्थान करेगी. वातानुकूलित और शयनयान श्रेणी कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा और बस्ती में ठहरेगी.
आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी स्पेशल (04010/04009): बिहार के जोगबनी तक जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.45 बजे रवाना होगी. जबकि वापसी दिशा में 9 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली होगी और यह गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, 5. बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पुर्णिया, अररिया कोर्ट और अररिया स्टेशन पर इसका ठहराव होगा.
आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा स्पेशल (01664/01663): यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 11.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी. जबकि वापसी में 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार तक सहरसा से दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी. रास्ते में यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और एस बख्तियारपुर में रुकेगी.
नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (04012/04011) : यह ट्रेन 7 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को शाम 7.20 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी. वहीं वापसी में 8 नवंबर से 29 नवंबर तक दरभंगा से शाम छह बजे चलेगी. यह ट्रेन वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी वाली होगी और मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी स्टेशन पर इसका ठहराव होगा.