Tuesday, December 24, 2024
HomeBreaking Newsजैन समाज के संगठन जीतो की अनूठी पहल ,योग्य जीवनसाथी में मददगार...

जैन समाज के संगठन जीतो की अनूठी पहल ,योग्य जीवनसाथी में मददगार बनेगा सॉलमेट कनेक्ट

जैन समाज के संगठन जीतो की अनूठी पहल ,योग्य जीवनसाथी में मददगार बनेगा सॉलमेट कनेक्ट

-जीवनसाथी की तलाश में देश-विदेश से सैंकड़ों युवक-युवतियां पहुंचे जयपुर
-काउंसलिंग के बाद बंधेंगे परिणय सूत्र में

राजस्थान ब्यूरो @RajneetikTarkas.In

समाज में सामाजिक बुराईयों को दूर करने के उदेश्य से जैन समाज अपने विभिन्न संगठनों के माध्यम से समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इसी कड़ी में समाज के विश्वव्यापी संगठन जीतो के सौजन्य में जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में तीन दिवसीय जीतो कॉटेस्ट-2023 का आगाज शुक्रवार को हुआ। इसमें समाज के युवा बच्चों के विवाह को लेकर जनजाग्रति पैदा करने के उदेश्य से सॉलमेट कनेक्ट का शुभारंभ भी हुआ। इसका उदघाटन जीतो मेट्रोमोनी के चैयरमैन प्रवीण दोगा, जीतो एपेक्स की डायरेक्टर सुषमा कांकरिया व संयोजक डॉ. कमल जैन सेठिया सहित अन्य मेहमानों ने दीप प्रज्ज्वल्लित करके किया।

चैयरमैन प्रवीण दोगा ने बताया कि जैन समाज में योग्य जीवनसाथी की तलाश के लिए करीब दस साल पहले सॉलवेट कनेक्ट की शुरूआत की गई थी। इसके लिए जीतो संगठन के माध्यम से समय-समय पर देश के विभिन्न शहरों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक नौ हजार से भी ज्यादा युवक-युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हुए हैं। इनमें से सैंकड़ों युवक-युवतियों ने इसके माध्यम से अपने जीवनसाथी को अपनाया है, और वे अब अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

जीतो एपेक्स की डायरेक्टर सुषमा कांकरिया ने बताया कि मैरिज ब्यूरो के अनावश्यक खर्चों से बचाने व समाज में योग्य जीवनसाथी के लिए सॉलमेट कनेक्ट की शुरूआत की गई है। इसमें युवक-युवती का बायोडाटा पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है। इसके लिए जीतो मेट्रोमोनी के जरिए जैन समाज का विवाह योग्य बालक-बालिका अपना बायोडाटा आनलाइन सबमिट या आफलाइन भेज सकता है। इसके बाद जीतो मेट्रोमोनी की कमेटी बायोडाटा का गहन विश्लेषण करके उनकी कांउसलिंग करवाती है। दोनों परिवारों की सहमति के बाद विवाह की रस्म पूरी की जाती है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कमल सेठिया ने बताया की जयपुर में यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है। यहां 500 युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है। अब तक करीब चार सौ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। आनलाइन के अलावा आफलाइन भी रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। खास बात ये है कि अमेरिका सहित कई देशों से रजिस्ट्रेशन हुए हैं। दूसरे दिन शनिवार को योग्य युवक-युवतियों की काउंसलिंग करवाई जाएगी। इसके लिए समाज के लोगों में खासा उत्साह है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments