दिल्ली में जुटेंगे लोकतंत्र के प्रहरी! तरकस के मंच पर होगा शत प्रतिशत मतदान का मंथन!!
भारत के प्रमुख नेतृत्वकर्ताओं एवं नवाचारों कि खोज पर आधारित पुस्तक #ResarchBook का किया जाएगा विमोचन!!
दिल्ली ब्यूरो @RajneetikTsrkas.In
नई दिल्ली। शत प्रतिशत मतदान का आभियान छेड़ने वाले ‘राजनीतिक तरकस’ ने इसमें और तेजी लाने के 28 सितंबर को कंस्टीट्यूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर सभागार में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं “लोकतंत्र के प्रहरी” सम्मान-2023 का आयोजन किया है। इस बारे में राष्ट्रीय राजनीतिक हिंदी अखबर “राजनीतिक तरकस” के समूह संपादक जितेंद्र तिवारी ने बताया कि इसका आयोजन तरकस के सफल प्रकाशन के आठ वर्ष पूरा होने के मौके पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वह अपने अखबार के माध्यम से पिछले 14 अप्रैल 2023 बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती से “देश के नाम शत प्रतिशत मतादान” के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान छेड़ रखा है। इस बावत उनके द्वारा चुनाव आयोग से लेकर राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थानों, शिक्षण संस्थानो, धार्मिक संगठनों और जातीय समुदाय आदि समूहों के दरवाजे खटखटाए जा चुके हैं। उनसे पत्राचार कर अभियान में साथ देने की मांग की है। यहां तक अखबार के जरिए उच्चस्तरीय शिक्षण संस्थानों में जाकर मातदान के महत्व और देशहित में इसकी जरूरत को लेकर कैंप भी लगाने का काम किया जा रहा है।
इसी के साथ तरकस द्वारा ‘बेस्ट भारत लीडर्स इनोवेशन की एक सर्चबुक भी बनाई गई है, जिसमें देशभर से नवाचार करने वाले उद्यमियों, सामाजिक कार्यकताओं के कार्यरूप को दर्शाया गया है। वे सभी विभिन्न क्षेत्रों, जैसे शिक्षा जगत, आध्यात्मिक क्षेत्र, समाज कल्याण, पत्रकारिता, अभिनय, माडलिंग, खेल, ब्रांडिंग, मीडिया, फिल्म, रंगमंच और स्वास्थ्य क्षेत्र चुने गए हैं।
तिवारी ने 28 सितंबर के कार्यक्रम के बारे में बताया कि इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी का मुख्य विषय ”शत प्रतिशत मतदान की जरूरत और राष्ट्रनिर्माण में इसकी भूमिका” रखा गया है। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है, जबकि मुख्य अतिथि पेट्रोलियम व नेचुरल गैस भारत सरकार के मंत्रालय के उप-सचिव राकेश मिश्रा उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि पदम श्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह दिल्ली पुलिस के सहायक आयुक्त वीरेंद्र पुंज, पूर्व में आई,आई,टी दिल्ली डिजाइन विभाग के निदेशक प्रो सुधीर आत्रे, रूद्रप्रयाग उत्तराखंड के पूर्व सहा जिला निर्वाचन अधिकारी संजीवन डोभाल, संस्कृत टेक्नोक्रेट डॉ नवीन जफा, तरकस के प्रबंध संपादक राजेश तिवारी, के आलावा कई पूर्व आई ए एस अधिकारी, आई,पी,एस एवं अन्य बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद होंगे। इस अभियान के राष्ट्रीय चयन समिति में देश के गणमान्य व्यक्तियों को शामिल किया गया है। उन्हें अपने स्तर से मतादान के बारे में अलख जगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के दौरान भारत के प्रमुख नेतृत्वकर्ताओं एवं नवाचारों खोज पर आधारित पुस्तक #ResarchBook का विमोचन किया जाएगा। और सर्वसम्मती से पास किया गया एक ज्ञापना का मसौदा तैयार किया जाएगा। बाद में वही ज्ञापन विभिन्न राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग, सामाजिक और धार्मिक संगठनो को भी भेजा जाएगा।