दिल्ली में चोरी की बड़ी वारदात, ज्वेलरी शोरूम की छत काटकर उड़ाये 25 करोड़ के गहने
Crime Desk | BTV Bharat
दिल्ली के साउथ ईस्ट जिला अंतर्गत जंगपुरा के भोगल इलाके में अज्ञात बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम पर धावा बोलकर तकरीबन 20 करोड़ से ज्यादा के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि ज्वेलरी शोरूम के मालिक संजय जैन का दावा है कि उनकी दुकान से बदमाश 25 करोड़ का सामान लेकर फरार हो गए हैं. यह चोरी भोगल के सबसे बड़े ज्वेलरी शोरूम उमराव ज्वेलर्स में हुई है.
भोगल इलाके में उमराव ज्वेलर्स के नाम से बड़ा शोरूम
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के भोगल इलाके में उमराव ज्वेलर्स के नाम से बड़ा शोरूम है. इस शोरूम में अज्ञात बदमाशों द्वारा 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर जाने का मामला सामने आया है. शोरूम के मालिक संजय जैन का दावा है कि उनकी दुकान से बदमाश 25 करोड़ का सामान लेकर उड़ गए हैं. आज सुबह जब 10 बजे के आसपास शोरूम का शटर खोला गया तो इसको देखकर उनके होश उड़ गए. शोरूम के अंदर रखा सारा माल गायब था.