बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में 4 वर्षीय बच्ची से रेप करने वाले को पुलिस ने मारी गोली
Breaking desk | Rajneetik Tarkas
ग्रेटर नोएडा पुलिस और एक बदमाश के बीच में पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान 4 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी को गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी से सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से हमला करते हुए गोली चलाना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना जेवर में स्थित जहांगीरपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि उनकी चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और मुकदमा पंजीकृत किया। पीड़ित व्यक्ति ने उसकी मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी का नाम भी पुलिस को बताया। पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए मौके पर गई तो वह फरार हो गया। इसके बाद जेवर कोतवाली के एसएचओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।