Sunday, December 22, 2024
HomeNationalविश्व फुटबॉल कप-2022 कतर में ऐतिहासिक जीत पर अर्जेंटीना को भारत की...

विश्व फुटबॉल कप-2022 कतर में ऐतिहासिक जीत पर अर्जेंटीना को भारत की बधाई

नई दिल्ली, 22 दिसंबर 2022ः ( राजनीतिक तरकस ) भाजपा नेता व अध्यक्ष दिल्ली स्ट्टी ग्रुप डॉ. विजय जौली ने भारत में अर्जेंटीना राजदूत हुगो जाविर गोब्बी के नई दिल्ली स्थित चाणक्यपुरी निवास जाकर अर्जेंटीना की विश्व फुटबॉल कप-2022 कतर में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।

डॉ. जौली संग दिल्ली स्टडी ग्रुप पदाधिकारीगण भूपेंद्र कंसल, आरती मेहरा, गोपाल गर्ग, डॉ. गौरव ग्रोवर, शालू कुमारी, शुभम् गुप्ता व नसीम खान उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भारत व अर्जेन्टीना के मध्य घनिष्ठ खेल संबंधों एवं दोनों देशों के बीच ‘‘पीपुल टू पीपुल मैत्री’’ बढ़ाने के डॉ. जौली के प्रस्ताव को अर्जेन्टीना राजदूत ने गर्मजोशी से अनुमोदित भी किया।

डॉ. जौली व उनके सहयोगियों द्वारा अर्जेन्टीना राजदूत का फूल-मालाओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया। मोतीचूर के लड्डू खिला कर डॉ. जौली ने राजदूत का मुॅह मीठा करवाया। इसके साथ ही डॉ. जौली ने विश्व फुटबॉल कप की रेप्लिका ट्रॉफी भी अर्जेंटीना राजदूत को भेंट की।

डॉ. जौली ने अपने संक्षिप्त स्वागत भाषण में अर्जेन्टीना की विश्व फुटबॉल कप में वर्ष 1978, 1986 व 2022 की विजय तथा वर्ष 1930, 1990 व 2014 में द्वितीय स्थान के विजेता रहने का भी बड़े चाव से स्मरण किया। तथा आशा व्यक्त की कि अगले विश्व कप फुटबॉल में भारत भी खेलेगा। इस अवसर पर रजदूत द्वारा गर्म-गर्म चाय, कॉफी, तरबूज व अदरक युक्त ताजा जूस, बिस्कुट एवं चॉकलेट-केक सभी मेहमानों को परोसा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments