उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-93 में आज देर शाम कई झुग्गियों में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की थाना पुलिस समेत दमकल की कई गाड़ियां मौके पर रवाना की गई हैं। आग इतनी भीषण है कि कई किमी दूर से धुंआ देखा जा सकती है। मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आग गेझा गांव में स्थित प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में लगी है। आग लगने से आसपास के कई इलाके में भगदड़ मच गई। कबाड़ के गोदाम से चंद कदमों की दूरी पर लोगों के मकान हैं। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं। ये अग्निकांड नोएडा के सेक्टर-93 स्थित गेझा गांव में हुआ है। यहां एक स्थान पर काफी संख्या में झुग्गियां बनाकर लोग रहते हैं। आज शाम यहां किन्हीं कारणों से आग लग गई। कई किमी दूर से दिख रहे धुंए के गुबार का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। आग लगने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग लगते ही इलाके में भारी अफरातफरी मच गई थी। सेक्टर-93 का ये इलाका नोएडा के फेज-2 में आता है।