Friday, March 14, 2025
HomeBreaking Newsजोधपुर में सिलेंडर फटने से 5 की मौत, 61 से अधिक लोग...

जोधपुर में सिलेंडर फटने से 5 की मौत, 61 से अधिक लोग झुलसे

राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ के समीप भूंगरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटने से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। सीएम गहलोत गहलोत आज जोधपुर पहुंचे और घायलों से मिले। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है। जबकि 61 लोग झुलस गए है। सीएम गहलोत आज घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों से मिले। थानाधिकारी देंवेंद्र सिंह के अनुसार इस हादसे में 61 से ज्यादा लोग झुलस गए है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के टैंकरों से आग को बूझाने का प्रयास किया। इसके बाद जोधपुर, बालोतरा से फायर ब्रिगेड फेजी गई है। हादसे में मौत की सूचना नहीं है। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और ग्रामीण एसपी अनिल कयाल मौके पर पहुंच गए है।

जानकारी के मुताबिक घटना जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र के गांव भूंगरा में दोपहर हुई। गांव में रहने वाले तख्त सिंह के बेटे के शादी थी। घर से बारात रवाना होने की तैयारी हो रही थी। घर में रुके रिश्तेदारों के लिए खाना बनाया जा रहा था। बताया गया है कि एक सिलेंडर में लीकेज हो गया। देखते ही देखते पांच सिलेंडरों ने आग पकड़ ली और तेज धमके के साथ सभी सिलेंडर फट गए। इनकी चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसे में दूल्हा सुरेंद्र सिंह, उसके पिता शक्ति सिंह, मां दाकू कंवर, बहन रसाला कंवर, भाई सांग सिंह, भाभी पूनम कंवर और दो भतीजे झुलसे हैं। इनके अलावा डिंपल, कावेरी, कंचन कंवर, गवरी कंवर, रुकमा कंवर, सुरेंद्र सिंह, साजन कंवर, रावल राम, मगाराम, जस्सा कंवर, सूरज कंवर, कनक कंवर, प्रकाश, सुरेंद्र सिंह, धापू कंवर, सज्जन कंवर, पप्पू कंवर, किरण, महेश पाल समेत कुल 61 लोगों को भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments