Friday, March 14, 2025
HomeStateDelhiShraddha Murder Case: श्रद्धा की कत्ल की रात को लेकर पुलिस के...

Shraddha Murder Case: श्रद्धा की कत्ल की रात को लेकर पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

श्रद्धा हत्याकांड में बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी में ये बात सामने आई है कि श्रद्धा के फोन की लास्ट लोकेशन 18 और 19 मई को महरौली के छतरपुर में थी। 18 मई को श्रद्धा का फोन ऑन था। आफताब ने श्रद्धा के फोन से फोन भी किए। इतना ही नहीं जांच में यह भी सामने आया है कि श्रद्धा के मोबाइल पर फोन भी आए भी थे। सूत्रों के मुताबिक, 19 मई को आफताब ने श्रद्धा के फोन से कोई फोन नहीं किया। पुलिस ने जब मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकली, तब ये जानकारी पुलिस को मिली। इसी से पुलिस को फोन की लोकेशन के बारे में पता चला। हालांकि सूत्रों ने ये साफ नहीं किया है कि आफताब ने श्रद्धा के फोन से किसको फोन किया था और उस फोन पर किसके फोन आए थे। पुलिस इसे श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा एविडेंस मान रही है। यह आफताब को सजा दिलाने में बड़ा सबूत साबित हो सकता है। वहीं, आरोपी आफताब ने हत्या के चार महीने बाद अपना मोबाइल बदला था। आरोपी ने पुराना मोबाइल OLX पर बेच दिया था और उसी नंबर का सिम लिया था। पुलिस ने इस मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। हालांकि, अभी श्रद्धा का मोबाइल बरामद नहीं हुआ है।

इस बीच श्रद्धा के बैंक खाते की डिटेल भी पुलिस को मिल गई है। आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद खाते से 18 मई को एक बार में उसने 50 हजार व दूसरी बार में चार हजार रुपये अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। इसके बाद श्रद्धा के खाते से पैसे नहीं निकाले गए। आफताब घर पर ऑनलाइन कम ही खाना मंगाता था। वह ऑनलाइन बिस्किट, नमकीन व चिप्स ही मंगाता था। हालांकि, वह दोस्तों के साथ बाहर खाना खाने जाता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments