Sambhal: सपा नेता राम गोपाल यादव का बड़ा दावा, CO अनुज चौधरी पर गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने चौकाने वाला दावा करते हुए कहा कि संभल में हुए दंगे के लिए सीओ अनुज चौधरी जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अनुज चौधरी ने ही दंगा भड़काया था।
फिरोजाबाद में प्रेसवार्ता के दौरान जब उनसे अनुज चौधरी के होली पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि “संभल में दंगा उन्होंने ही कराया था।” राम गोपाल यादव ने यह भी आरोप लगाया कि सीओ अनुज चौधरी की मानसिकता सभी ने देखी है, जब उन्होंने कहा था— “गोली चलाओ-चलाओ।”
गौरतलब है कि होली और रमजान को लेकर सुरक्षा के सवाल पर सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि “अगर किसी मुसलमान को होली के रंग से दिक्कत है, तो वह उस दिन बाहर न निकले। जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार। जिस तरह से मुस्लिम समुदाय ईद का साल भर इंतजार करता है, वैसे ही हिंदू पक्ष होली का इंतजार करता है।”
अनुज चौधरी के इस बयान पर विवाद बढ़ गया था, और अब राम गोपाल यादव के दावे के बाद यह मामला और गरमा सकता है।