बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े आतंकी लाजर मसीह को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने कौशांबी से गिरफ्तार किया। वह ISI के संपर्क में था और पिछले साल न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।
ISI से जुड़े बब्बर खालसा के आतंकी की कौशांबी से गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी को उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। लाजर मसीह पिछले साल 9 सितंबर को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था।
ISI से था सीधा संपर्क
जानकारी के अनुसार, लाजर मसीह पाकिस्तान स्थित ISI एजेंटों के संपर्क में था और बब्बर खालसा के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था।
गिरफ्तारी में भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
गिरफ्तारी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को भारी मात्रा में गोला-बारूद और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
लाजर मसीह की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां पंजाब और यूपी में उसके नेटवर्क की जांच कर रही हैं।