बॉबी देओल को ‘आश्रम’ के पहले सीजन के प्रमोशन के दौरान वर्टिगो अटैक आया था। उन्होंने बताया कि अपने पहले नेगेटिव रोल को लेकर वह काफी नर्वस थे। जानिए पूरा मामला।
बॉबी देओल को ‘आश्रम’ के प्रमोशन के दौरान आया था वर्टिगो अटैक
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपने कमबैक के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी वेब सीरीज ‘आश्रम’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस शो के पहले सीजन के प्रमोशन के दौरान बॉबी देओल को वर्टिगो अटैक आया था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस घटना का खुलासा किया।
नेगेटिव रोल को लेकर थे नर्वस
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया कि यह उनके करियर का पहला नेगेटिव रोल था, जिससे वह बेहद नर्वस थे। प्रमोशन के दौरान अचानक उन्हें चक्कर आने लगे और बाद में पता चला कि उन्हें वर्टिगो अटैक आया था।
पेरेंट्स का रिएक्शन देख चौंक गए बॉबी
बॉबी ने बताया कि उनके माता-पिता को उनके किरदार की जानकारी नहीं थी। जब शो रिलीज हुआ, तो उनकी मां को लोग कॉल कर-करके पूछने लगे कि अगला सीजन कब आएगा। यह देख उनके माता-पिता भी हैरान रह गए।
बॉबी देओल की दमदार वापसी
‘आश्रम’ के बाद से बॉबी देओल ने ‘Animal’ जैसी फिल्मों में दमदार प्रदर्शन किया है और अब वह हर जगह छाए हुए हैं। उनकी दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को फिर से उनका फैन बना दिया।