Wednesday, March 12, 2025
HomeStateDelhiराहुल-प्रियंका को 'चुनावी हिंदू' बताने पर प्रवेश वर्मा का बड़ा बयान, जानें...

राहुल-प्रियंका को ‘चुनावी हिंदू’ बताने पर प्रवेश वर्मा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ‘चुनावी हिंदू’ करार दिया। साथ ही, AAP सरकार पर भी साधा निशाना। पढ़ें पूरी खबर।

प्रवेश वर्मा का राहुल-प्रियंका पर हमला: ‘चुनाव खत्म होते ही टोपी पहन लेते हैं’

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दोनों नेताओं को ‘चुनावी हिंदू’ बताते हुए कहा कि इसी वजह से वे प्रयागराज महाकुंभ में नहीं गए। वर्मा ने कहा,
“चुनाव खत्म होते ही ये लोग टोपी पहन लेते हैं। महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में शामिल नहीं होते, क्योंकि उनकी आस्था सिर्फ चुनावी मौसम में दिखती है।”

AAP विधायकों के निलंबन पर बोले प्रवेश वर्मा

दिल्ली विधानसभा परिसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर रोक को लेकर भी प्रवेश वर्मा ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब उपराज्यपाल सदन को संबोधित कर रहे थे, तब AAP विधायक नारेबाजी कर रहे थे, जो नियमों के खिलाफ है। उन्होंने निलंबन को सही करार देते हुए कहा कि विधानसभा में अनुशासन जरूरी है।

PWD मंत्री के तौर पर AAP सरकार पर हमला

प्रवेश वर्मा दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में सड़कों और पुलियों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिछली केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण दिल्ली में कई सड़कें और पुलिया टूटी पड़ी हैं।

उन्होंने कहा,
“यह पुलिया दो साल से खराब थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब हमने टेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं, और अप्रैल तक इसका काम पूरा कर दिया जाएगा।”

केजरीवाल सरकार के खर्चों की होगी जांच

प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि AAP सरकार ने जनता के पैसों का सही इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा,
“अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता के पैसे कहां खर्च किए? इसकी पूरी जांच होगी और हम जनता को सच्चाई बताएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments