Saturday, July 26, 2025
HomeBreaking Newsएकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, 'मुझे हल्के में मत लेना, मेरा इशारा...

एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, ‘मुझे हल्के में मत लेना, मेरा इशारा जिनको समझना है वो…’

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘मुझे हल्के में मत लेना.’ उन्होंने 2022 की सरकार परिवर्तन की घटना का जिक्र करते हुए विरोधियों को करारा जवाब दिया.

एकनाथ शिंदे का कड़ा संदेश: ‘मुझे हल्के में मत लेना’

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बिना किसी का नाम लिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग उन्हें हल्के में ले रहे हैं, उन्हें 2022 की घटना याद रखनी चाहिए.

शिंदे ने कहा,
“मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं, लेकिन मुझे बालासाहेब और दिघे साहेब का कार्यकर्ता माना जाना चाहिए. जब मुझे हल्के में लिया गया, तो मैंने 2022 में सत्ता परिवर्तन कर दिया. हमने जनता की पसंद की सरकार बनाई और डबल इंजन सरकार लेकर आए.”

‘मेरा इशारा जिनको समझना है वो समझ लें’

शिंदे ने कहा,
“मैंने पहले भी कहा था कि मैं और देवेंद्र फडणवीस 200 से ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे, और हम 232 सीटें जीत चुके हैं. इसलिए मुझे हल्के में मत लेना. मेरा इशारा जिनको समझना है, वो समझ लें.”

उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि “वे रोज आरोप लगा रहे हैं, लेकिन मैं अपना काम करता रहूंगा.”

शरद पवार को लेकर क्या बोले शिंदे?

एकनाथ शिंदे ने शरद पवार द्वारा दिए गए ‘महादजी शिंदे राष्ट्रीय गौरव’ पुरस्कार को लेकर हो रही आलोचनाओं पर भी जवाब दिया.

“शरद पवार साहब ने मुझे पुरस्कार दिया, एक मराठी मानुष ने एक मराठी व्यक्ति को सम्मानित किया, लेकिन विरोधियों को इससे भी जलन हो रही है. कितने जलोगे? एक दिन जलकर खाक हो जाओगे.”

शिंदे ने यह भी कहा कि “शरद पवार साहब का भी अपमान किया गया, जिन्होंने कई लोगों को मुख्यमंत्री बनाया था.”

‘महादजी शिंदे के वंशजों का भी अपमान किया गया’

शिंदे ने आगे कहा कि साहित्य और इतिहास से जुड़े लोगों को अपमानित किया जा रहा है.
“साहित्यिक लोगों को दलाल कहा गया, महादजी शिंदे के वंशजों का भी अपमान किया गया. मेरा अपमान तो छोड़ो, इसमें अमित शाह जी का भी नाम जोड़ा गया. ये सब क्या चल रहा है?”

उन्होंने साफ कहा कि
“मुझ पर कितने भी आरोप लगाए जाएं, मुझे कोई चिंता नहीं, क्योंकि महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है.”

क्या 2024 चुनाव से पहले बयानबाजी तेज होगी?

एकनाथ शिंदे के इस बयान को महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ती बयानबाजी और सत्ता समीकरणों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सियासी घमासान और तेज होने की संभावना है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments