गौ तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल की 25.86 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। जानें पूरी खबर।
गौ तस्करी केस: ED की बड़ी कार्रवाई, अनुब्रत मंडल की 25 करोड़ की संपत्ति जब्त
गौ तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25.86 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है। इनमें 36 बैंक खाते शामिल हैं, जो अनुब्रत मंडल, उनके परिवार, कंपनियों और बेनामी लोगों के नाम पर थे।
कैसे सामने आया मामला?
ED ने इस मामले की जांच CBI, कोलकाता द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर शुरू की थी। यह मामला भारत से बांग्लादेश में अवैध रूप से गायों की तस्करी से जुड़ा है। जांच में यह सामने आया कि इस तस्करी में BSF के तत्कालीन कमांडेंट सतीश कुमार, मुख्य आरोपी मोहम्मद इनामुल हक और अन्य कई लोग शामिल थे।
तस्करी रैकेट को दिया गया था संरक्षण
ED की जांच में यह खुलासा हुआ कि अनुब्रत मंडल को इस तस्करी रैकेट से 48.06 करोड़ रुपये की अवैध कमाई हुई। उस समय वे पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के जिला अध्यक्ष थे और प्रशासन पर उनका गहरा प्रभाव था।
ED की जांच में क्या सामने आया?
- अनुब्रत मंडल ने अपने बॉडीगार्ड सहगल हुसैन के जरिए तस्करी रैकेट के सरगना मोहम्मद इनामुल हक से संपर्क बनाए रखा।
- घूस के पैसे को कई बैंक खातों में जमा कराया गया, जो उनके परिवार, कंपनियों और अन्य लोगों के नाम पर थे।
- इन पैसों को बाद में बैंकिंग चैनलों के जरिए वापस निकाल लिया गया।
2022 में हुई थी गिरफ्तारी
ED ने 17 नवंबर 2022 को अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था। 22 महीने जेल में रहने के बाद 20 सितंबर 2024 को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी।
अब तक 51 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
ED के मुताबिक, इस केस में अब तक 4 चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं।
अब तक कुल 51.13 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। मामले की जांच अभी भी जारी है।