Thursday, March 13, 2025
HomeSportsवेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को हराकर किया शर्मसार, WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ...

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को हराकर किया शर्मसार, WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ सबसे बुरा हाल

WTC Points Table 2023-25 Pakistan: पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की, लेकिन घरेलू सरजमीं पर दूसरा मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम शर्मसार हो गई. इस हार के बाद पाक टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में हाल बेहाल हो गया. टेबल में पाकिस्तान सबसे नीचे रहा.

पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला, जिसमें उन्हें 120 रनों से हार का सामना किया. आखिरी मुकाबले में हार के साथ पाक टीम 2023-25 चक्र के WTC पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही. पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर रही. टीम ने इस चक्र में 14 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 में जीत दर्ज की. इसके अलावा 9 मुकाबलों में टीम ने हार का सामना किया.

5 जीत के साथ टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ 27.98 का रहा. लिस्ट में पाकिस्तान से ऊपर वेस्टइंडीज मौजूद है, जिसका जीत प्रतिशत 28.21 का रहा. वेस्टइंडीज ने इस चक्र में 13 टेस्ट खेले, जिसमें सिर्फ 3 में जीत दर्ज की. इसके अलावा 8 मुकाबलों में हार का सामना किया और बाकी 2 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए.

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के टेस्ट बाकी 

2023-25 WTC चक्र में अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मुकाबले बाकी रह गए हैं. दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ 2 टेस्ट खेलने हैं. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा बाकी सभी टीमें अपने मुकाबले खेल चुकी हैं.

टीम इंडिया ने खेले 19 टेस्ट 

वहीं टीम इंडिया ने इस चक्र में कुल 19 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 11 में जीत दर्ज की और 8 में हार का सामना किया. बाकी 2 मुकाबले ड्रॉप पर खत्म हुए. टीम इंडिया इस चक्र में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाली दूसरी टीम रही. लिस्ट में इंग्लैंड की टीम अव्वल नंबर रही. इंग्लिश टीम ने चक्र में कुल 22 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 11 में जीत दर्ज की और 10 में हार का सामना किया. बाकी 1 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments