Thursday, March 13, 2025
HomeUncategorizedकिशोर कुमार, अलका याग्निक को पद्म अवॉर्ड न मिलने से नाराज Sonu...

किशोर कुमार, अलका याग्निक को पद्म अवॉर्ड न मिलने से नाराज Sonu Nigam, बोले- ‘पद्म श्री भी नसीब नहीं हुआ’

Sonu Nigam Video: 25 जनवरी 2025 को पद्म पुरस्कार 2025 के विजेताओं का ऐलान किया गया. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अरिजीत सिंह, लोकगायिका शारदा सिन्हा और फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर को पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

अरिजीत सिंह को मिला पद्म श्री

लोक गायिका शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा. बता दें कि उन्हें ये अवॉर्ड मरणोपरांत दिया जाएगा. एक्टर अनंत नाग, साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण और अजित कुमार, सिंगर पंकज उदास को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं सिंगर अरिजीत सिंह को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

अब पद्म अवाॉर्ड की अनाउंसमेंट के बाद सिंगर सोनू निगम ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्होंने बताया कि अभी तक किशोर कुमार को कोई भी पद्म अवॉर्ड नहीं मिला है.

 

सोनू निगम ने शेयर किया वीडियो

सोनू निगम ने वीडियो शेयर करके कहा, ‘दो ऐसे सिंगर्स जिन्होंने पूरी दुनिया के सिंगर्स को इंस्पायर किया है. एक को तो हमने पद्म श्री पर ही सिमटा दिया है. वो हैं मोहम्मद रफी साहब. और एक हैं जिन्हें पद्म श्री भी नसीब नहीं हुआ किशोर कुमार जी.’

‘जो अभी हैं उनमें से अलका याग्निक जी इतना लंबा और कमाल का करियर रहा है उन्हें अभी तक कुछ भी नहीं मिला. श्रेया घोषाल बहुत समय से वो भी अपना कला का लोहा मनवा रही हैं. उनको भी मिलना चाहिए. सुनिधि चौहान, उन्होंने भी एक पूरी जेनरेशन को इंस्पायर किया है. उन्हें भी कुछ नहीं मिला अभी तक. और ऐसे कितने नाम हैं वो चाहे किसी भी फील्ड के हो एक्टिंग हो या साइंस हो जिन्हें आपको लगता है कि इंसाफ नहीं मिला. ‘

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- भारत और उसके पेंडिंग पद्म अवॉर्ड पाने वाले.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments