सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठिये मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की भारत में घुसने की पूरी कहानी। मेघालय से नदी पार कर भारत में आया, बंगाल में रुका और फिर मुंबई पहुंचा।
कैसे भारत में घुसा सैफ पर हमला करने वाला शहजाद?
सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठिये मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने अपनी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि वह भारत में कैसे दाखिल हुआ। शहजाद अगस्त 2024 में बांग्लादेश से मेघालय के दाउकी नदी को पार करके भारत में घुसा।
पश्चिम बंगाल में बनाई पहचान
भारत में घुसने के बाद शहजाद ने पश्चिम बंगाल में कुछ महीनों तक डेरा जमाया। यहां उसने एक अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड पर सिम कार्ड लिया और अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया।
मुंबई पहुंचा और छोटा-मोटा काम शुरू किया
बंगाल से शहजाद सीधा मुंबई आया। यहां दस्तावेजों के अभाव में उसे नौकरी नहीं मिली, लेकिन उसने वर्ली और ठाणे के पबों में साफ-सफाई और मजदूरी जैसे छोटे काम शुरू किए। चोरी में पकड़े जाने के बावजूद उसने मुंबई में अपनी जगह बनाए रखी।
सैफ अली खान पर हमला
16 जनवरी की सुबह सैफ अली खान पर शहजाद ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया। इस हमले में सैफ को छह जगह गंभीर चोटें आईं और उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू का टुकड़ा मिला। चार दिन की सघन तलाशी के बाद पुलिस ने शहजाद को गिरफ्तार किया।
हमले की वजह और गिरफ्तारी
गिरफ्तारी के बाद शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश लौटने के लिए 50,000 रुपये जुटाने की फिराक में था। इसीलिए उसने चोरी और बड़ा अपराध करने की योजना बनाई। सैफ अली खान पर हमले का मुख्य मकसद लूटपाट था।
वर्तमान स्थिति
शहजाद को पुलिस ने 14 दिन की रिमांड पर लिया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि वह बांग्लादेश में अपने परिवार से लगातार संपर्क में था और भारत में फर्जी पहचान के सहारे रह रहा था।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने भारत में बांग्लादेशी घुसपैठियों की सुरक्षा व्यवस्था और उनकी पहचान के मुद्दे को एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है।