जनहित दल ने अपनी राष्ट्रीय मीडिया इकाई का गठन किया है, मीडिया कंसलटेंट जितेंद्र तिवारी को मीडिया एवं सोशल मीडिया स्ट्रेटजी के राष्ट्रीय इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में तीसरे विकल्प के रूप में उभरे दिल्ली डेमोक्रेटिक अलायंस के जनहित दल ने अपनी मीडिया एवं सोशल मीडिया स्ट्रेटजी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रसिद्ध मीडिया कंसलटेंट और Tarkas Digital के निदेशक जितेंद्र तिवारी को राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज नियुक्त किया है।
यह घोषणा 7 जनवरी 2025 को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमन जोशी द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री तिवारी को आधिकारिक नियुक्ति पत्र भी दिया गया। वार्ता में बिहार से पूर्व सांसद साधु यादव भी उपस्थित रहे, जो एलाइंस के प्रमुख सहयोगी हैं।