Tuesday, March 11, 2025
HomeBreaking Newsयूपी के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर भारी पुलिस...

यूपी के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच लगा नया बिजली मीटर

संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच बिजली विभाग ने नया बिजली मीटर लगाया। बिजली चोरी अभियान के चलते पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच नया बिजली मीटर लगाया। यह कार्रवाई बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। बिजली विभाग के साथ अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही।

पुलिस फोर्स की तैनाती क्यों?

एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। उन्होंने कहा, “दीपा सराय क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की कई घटनाएं हुई हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर हम यहां मौजूद रहे।”

हालांकि, बिजली चोरी के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर बिजली विभाग के कर्मचारी ही स्पष्ट जानकारी दे सकते हैं। वहीं, सपा सांसद बर्क के परिजनों ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

संभल में बिजली चोरी के खिलाफ सख्त अभियान

संभल जिले में बिजली चोरी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस और बिजली विभाग की टीमों ने 1200 से ज्यादा केस दर्ज किए हैं।

बंद मंदिर मिला था चेकिंग के दौरान

गौरतलब है कि बिजली चोरी चेकिंग के दौरान ही 46 साल से बंद पड़ा एक मंदिर मिला था। यह मंदिर 1978 के दंगों के बाद से बंद था। इस घटना के बाद अब सरायतरीन इलाके में एक और बंद मंदिर मिला है, जिसे राधा गोविंद मंदिर बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments