भाजपा के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी ने आम आदमी पार्टी जॉइन की। अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हमला बोला। जानें पूरी खबर।
जितेंद्र सिंह शंटी का आम आदमी पार्टी में स्वागत, केजरीवाल ने किया स्वागत
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 5 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भा.ज.पा. के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने का ऐलान किया। शंटी ने 2013 में भा.ज.पा. से विधायक के रूप में कार्य किया था। उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
जितेंद्र सिंह शंटी का योगदान और सेवा कार्य
केजरीवाल ने शंटी के समाजसेवा कार्यों की सराहना की, विशेषकर उनके द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किए गए 70,000 से अधिक शवों के अंतिम संस्कार के काम को। शंटी को “एंबुलेंस मैन” के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा, शंटी दो बार पार्षद और एक बार विधायक रह चुके हैं। उनकी सेवा कार्यों को लेकर केजरीवाल ने कहा कि उनका जुड़ाव आम आदमी पार्टी के साथ अब और भी अधिक असरदार होगा।
केजरीवाल का केंद्र पर हमला: दिल्ली में बढ़ती अपराध दर
अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर के हालात पर केंद्र सरकार को निशाना भी बनाया। उन्होंने कहा, “दिल्ली में खुलेआम मर्डर हो रहे हैं, गैंगस्टर्स का कब्जा हो चुका है, लेकिन केंद्र सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
जितेंद्र सिंह शंटी का आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर बयान
AAP में शामिल होने के बाद जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा, “मैं राजनीति से दूर जा चुका था, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान मुझे लोगों की सेवा करने का मौका मिला। तब केजरीवाल जी ने मुझे फोन किया और कहा कि वह इस सेवा कार्य में आहुति देना चाहते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके और केजरीवाल के विचारों में समानता है, दोनों भगत सिंह की विचारधारा पर विश्वास करते हैं।